छत्तीसगढ़ में फिर से ED का छापा, खनिज अधिकारी से चल रही है पूछताछ
धमतरी। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर से छापेमारी की है। इस बार ईडी की टीम धमतरी जिले में दबिश है। ईडी की टीम सोमवार की सुबह जिले में खनिज विभाग के दफ्तर में दबिश दी है। जहां ईडी की टीम खनिज विभाग के अधिकारी बजरंग पैकरा से पूछताछ कर रही है। वहीं उनके ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद है।
बता दें कि बजरंग पैकरा जब अंबिकापुर में पदस्थ थे, तब उनके यहां ईडी का छापा पड़ा था। सुबह दफ्तर खुलने के बाद सहायक खनिज अधिकारी जैसे ही अपने चेम्बर में पहुंचे वैसे ही ईडी के अधिकारी सीधे चेम्बर में आ गए। फिलहाल ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।