कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान के प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, क्या गहलोत पर ऐक्शन नहीं होने से हैं दुखी?
अजय माकन ने राजस्थान के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है
नई दिल्ली। अजय माकन ने राजस्थान के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है। अजय माकन ने कथित तौर पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा, जिसमें जारी रखने की अनिच्छा व्यक्त की। वह कथित तौर पर उन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की कमी से परेशान हैं, जिन्हें सितंबर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रतिस्थापन के लिए बुलाई जाने वाली बैठक में शामिल नहीं होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
सूत्रों मुताबिक अजय माकन ने जयपुर में 25 सितंबर के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे से आग्रह किया है कि अब उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। माकन ने गत 8 नवंबर को खड़गे को पत्र लिखा था। माकन के इस कदम से अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। सवाल पूछा जा रहा है कि क्या गहलोत पर ऐक्शन नहीं लिए जाने से वह दुखी हैं?
इसके साथ ही अजय माकन ने कांग्रेस से अपने पारिवारिक संबंधों का भी जिक्र किया, उन्होंने खुद को राहुल गांधी का सिपाही भी बताया। माकन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वह दिल्ली में ट्रेड यूनियन और एनजीओ के जरिए एयर पॉल्युशन, स्ट्रीट वेंडर्स, स्लम एरिया समेत कई मुद्दों को उठाएंगे। अजय माकन ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र जा रहे हैं। कांग्रेस की ये यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान के झालावाड़ पहुंचेगी।