December 25, 2024

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी की पहली मुलाकात, काफी देर तक चली चर्चा

0

इंडोनेशिया में आज से जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है.

pm-modi-and-rishi-sunak

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में आज से जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. इस सम्मलेन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बाली पहुंचे। जी-20 शिखर वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक वार्ता हुई।

आपको बता दें कि इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी 20 से ज्यादा बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिनमें खाद्य, सुरक्षा, ऊर्जा, यूक्रेन संकट जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल पर तैयारियां जोरो पर हैं।

भारत-अमेरिका संबंध पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेड तरार ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच अच्छी और स्पष्ट दोस्ती है। दुनिया के कई ऐसे विषय हैं, जहां दोनों देश आमने-सामने नहीं दिखते, लेकिन इससे हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता। हर देश अपनी-अपनी रणनीति के मुताबिक चलता है, सबसे बड़ी बात यह है कि हम रूस पर दबाव बना रहे हैं, अपने मित्र राष्ट्रों पर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed