December 25, 2024

युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

0

युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

IMG-20221114-WA0004

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्‍यारों ने चाकू से गला रेतकर की युवक की हत्या कर दी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम मीनार साहू है। पुलिस ने इस हत्‍याकांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

कड़ाई से पूछताछ करने पर अनिल महतो द्वारा बताया गया कि लगभग 02 माह पूर्व मृतक मोहन साहू विवाद करते हुए अपना थूक उसे चटवाया था इसी बात से क्षुब्ध होकर वह अपने साथी पुखराज पटेल उर्फ राजू एवं अरविन्द देवर के साथ मिलकर मोहन साहू की हत्या करने की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार दिनांक घटना को तीनों आरोपियों ने मिलकर घटना स्थल नया तालाब पास मौका पाकर अपने पास रखें चापड़नुमा हथियार से मोहन साहू पर ताबड़तोड वार कर उसकी हत्या कर दिये एवं फरार हो गये।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चापड़नुमा हथियार जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 485/22 धारा 302, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी*

*01. अनिल महतो पिता नामी महतो उम्र 29 साल नया तालाब नेता बगीचा के पीछे थाना गुढ़ियारी रायपुर।*

*02. पुखराज पटेल उर्फ राजू पिता हरीश पटेल उम्र 27 साल निवासी नया तालाब पाठक किराना स्टोर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।*

*03. अरविन्द देवर पिता मुत्तु देवर उम्र 23 साल निवासी नया तालाब के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।

*कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, आर. रवि तिवारी, विकास क्षत्री, राहुल शर्मा तथा थाना गुढ़ियारी से उपनिरीक्षक जी.पी पाठक, सउनि घनश्याम साहू, प्र.आर. प्रफुल्ल परीक्षा एवं आर. सुनील शुक्ला।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed