वेतन के रुपए मायके भेज देती थी पत्नी, पति ने बेरहमी से की हत्या, फिर शव को कंबल से ढका, गिरफ्तार
शहर में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी, पत्नी पति के वेतन के रुपये मायके भेज दिया करती थी इसी बात से पति नाराज़ था।
कोरबा। शहर में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी, पत्नी पति के वेतन के रुपये मायके भेज दिया करती थी इसी बात से पति नाराज़ था। जिसके बाद पति पत्नी में विवाद हुआ और पति ने पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को कमरे में ही कंबल से ढक दिया था।
पूरा मामला कोरबा जिले के हरदीबाज़ार चौकी क्षेत्र का है, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी पति को दीपका से गिरफ्तार कर लिया है।
वेतन की राशि को मायके में दे दिए जाने से नाराज
दरअसल हरदीबज़ार चौकी क्षेत्र अंतर्गत उतरदा रोड के पास धर्म सिंह सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी रजनी सिंह की निर्मम हत्या कर दी । पता चला है कि वेतन की राशि को मायके में दे दिए जाने से नाराज था । मकान मालिक ने महिला को कई घंटों से नहीं देखे जाने की जानकारी उसके 18 वर्षीय पुत्र हेमंत को दी जिसके वो अपने मामा के साथ पहुचा और हरदी बाजार चौकी पुलिस को अवगत कराया गया । पुलिस की टीम ने बाद में जांच पड़ताल करने घर पहुची तो उसकी माँ की लाश बेडरूम के कमरे में कम्बल से ढंका था कमरा खून से लथपथ था पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और पहले मृतिका के पति को फोन किया तो मोबाईल बन्द था।पुलिस को संदेह हुआ कि मृतिका की हत्या उसके पति ने ही कि होगी।चुकी पति का मोबाइल बन्द था ऐसे में उसका पता लगा पाना बहुत मुश्किल थी पुलिस ने आसपास खोजबीन शुरू की तो दीपका के आसपास घेराबंदी कर धरदबोचा गया। इस दौरान पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उसकी पत्नी उसे पैसा नहीं देती थी। जिसके चलते उसने हत्या की है।
मौत के बाद शव को कंबल से ढका
आरोपी ने अपनी पत्नी को कमरे के अलग-अलग जगह पर उसके सिर को पटक पटक कर मारा उसके बाद उसकी मौत होने के उपरांत बेडरूम में ही थे जाकर उसे कंबल से ढक दिया और फरार हो गया। हरदी बाजार चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि मृतिका रजनी सिदार और आरोपी धरम सिह सिदार पति पत्नी है दोनों के बीच विवाद होने के बाद पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था यह घटना की सूचना के बाद उसे पकड़ लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।