BREAKING : IAS समीर विश्नोई सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, सूर्यकांत तिवारी भी पहुंचे…
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों पहले से ईडी की कार्रवाई चल रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों पहले से ईडी की कार्रवाई चल रही है। वहीं आज आईएएस समीर विश्नोई और कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश किया गया है। इसके साथ ही 12 दिन पहले सरेंडर किये कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को भी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि ईडी की टीम ने चिप्स के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस समीर विश्नोई और कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। इन तीनों को कोर्ट ने रिमांड पर ईडी को सौंपा था।
आईएएस समीर बिश्नोई सहित चारों को कोर्ट में पेश किया गया है। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है।