छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जल्द मिलेंगे नए अध्यक्ष, मोहन मरकाम ने कहा- बहुत सारे दावेदार…
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाले हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाले हैं। नए अध्यक्ष को लेकर के पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नए पीसीसी चीफ का फैसला कांग्रेस नेतृत्व और प्रदेश के वरिष्ठ नेता करेंगे। जिसे वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद मिलेगा वही प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा।
प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों के नाम के सवाल पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि जब तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगेगी उस पर कहना जल्दबाजी होगा। बहुत सारे दावेदार हैं हर किसी की मंशा होती है कि वह प्रदेश अध्यक्ष बने। हाईकमान का जो भी निर्णय होगा वह निर्णय हमें स्वीकार है। उन्होंने कहा मुझे मेरा कार्यकाल वैसे भी पूरा हो गया है आगे किसको जिम्मेदारी मिलेगी वह हाईकमान तय करेगा।