चबूतरा तोड़ने पर भाजपा और कांग्रेस में जंग, फुटकर व्यापारियों का भी फूटा गुस्सा, आज कुरूद बंद का ऐलान
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद में सोमवार को फुटकर व्यापारी संघ एवं भाजपा नेताओं ने बंद का बड़ा ऐलान किया है
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद में सोमवार को फुटकर व्यापारी संघ एवं भाजपा नेताओं ने बंद का बड़ा ऐलान किया है। बाजार चौक में लगे चबूतरा को तोड़े जाने के विरोध में फुटकर व्यापारियों का गुस्सा देखने को मिला है। 32 हितग्राहियों के चबूतरा को तोड़े जाने से कड़ा विरोध किया है। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है।
इधर, नगर पंचायत अध्यक्ष ने चबूतरा तोड़े जाने को लेकर नगर पंचायत की बैठक में कंडम होने पर सर्व सहमति से तोड़ने की बात कर रहे है।
दरअसल, कुरुद में लाखो रूपये की लागत से भाजपा शासन में बाजार चौक में बने चबूतरा को तोड़े जाने का विरोध हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर के मुताबिक नगर पंचायत कुरुद मे स्थित सुपर मार्केट चबुतरा सन 2006 मे आई. डी०एस०एम० टी० योजना के तहत बना था। परिषद की बैठक में जबरदस्ती अनुपयोगी साबित कर कोर्ट के आदेश लाकर तोड़ना शुरू कर दिया, जिसे देख कर पुराना रोजनामचा के व्यवसाई 17-18 वर्ष से व्यवसाय चला रहे थे उन्होने कहा कंडम नहीं हुआ है किस मापदड से तोड़ा जा रहा है।
भानु चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष दादागिरी के साथ मनमानी पर उतारू हो गया है। प्रशासन में बैठे अधिकारियों को सत्ता का धौस दिखाकर आकर्षक हाट बाजार के दो शेड को लोक निर्माण विभाग के बिना कंडम घोषित किए तोड़ने का आदेश बताया जा रहा है। हाईकोर्ट में न्यायालय में मामला में विचाराधीन होने पर भी नगर पंचायत अध्यक्ष बाकायदा मौके स्थल में आकर सत्ता का धौस दिखाकर तोड़ने और विपक्ष को कुचलने की धमकी दिया गया है। इसके विरोध में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भाजपा संगठन नगर पंचायत विपक्ष के साथ मिलकर जन जागरण अभियान चलाकर नगर प्रशासन के खिलाफ पर्चा बाटेगी। इसके साथ ही आरोप लगाया कि नगर पंचायत नियम कायदों को ताक में रखकर नगर के धरोहर को क्षतिग्रस्त करने के लिए धरना स्थल में सभी साथियों ने अधिकारियों को खूब लताड़ लगाई नगर में भीड़ बढ़ने पर हाट बाजार को बढ़ाने के बजाय बाजार को हटाकर काम्प्लेक्स बनाने के लिए बकायदा टेंडर भी कर दिया गया। नगर हित एवं व्यापार हित में विपरीत रवैया कुरुद नगर प्रशासन को देखते हुए व्यापारी संघ ने भी अपने फुटकर व्यापारी संघ के साथ कुरुद बंद करने का एलान किया है। वही कुरुद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर से जब कुरूद बंद के समर्थन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुरुद बन्द में पार्षद, नेता प्रतिपक्ष, व्यापारी लोग लगे हुए है। इसके साथ ही काँग्रेस के नेताओ पर निशाना साधा है।
इधर, नगर पंचायत के अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने भाजपा के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। तपन की माने तो नगर परिषद में बैठक कर सर्व सहमति से चबूतरा को तोड़ने का निर्णय लिया है, जिसके बाद चबूतरा तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। तपन की माने तो चबूतरा तोड़ने का निर्णय इसलिए लिया गया था कि वहाँ पर आसमजिक तत्वों का डेरा रहता था, जिससे वहां दुकान संचालित करने वाले परेशान हो रहे थे।
बहरहाल बीजेपी और कांग्रेस के नेता चबूतरा तोड़ने को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है, जिसके विरोध में सोमवार को कुरुद बंद करने का एलान किया है। अब देखना होगा कि कुरुद बंद का असर चबूतरा लगाने वाले व्यापारियों पर कितना प्रभाव पड़ता है।