मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी!
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी होने के बाद एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है
रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी होने के बाद एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रहे दिवंगत नेता मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी में व्याख्याता की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सावित्री मंडावी ही उप चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी होंगी।
बता दें कि 16 अक्टूबर को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसके बाद उनकी सीट खाली हो गई। शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अंतर्गत 5 दिसंबर को मतदान होना है। 8 दिसंबर को मतगणना होगी।पिता बच गया