नक्सलियों ने अडानी को पहाड़ को सौंपने का लगाया आरोप
नक्सलियों के पश्चिम डिवीजन कमेटी के सचीव मोहन ने प्रेस नोट जारी कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर अडानी के साथ साठ-गांठ कर पिटोड मेट्टा पहाड़ को सौंपने का आरोप लगाया है
बीजापुर। नक्सलियों के पश्चिम डिवीजन कमेटी के सचीव मोहन ने प्रेस नोट जारी कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर अडानी के साथ साठ-गांठ कर पिटोड मेट्टा पहाड़ को सौंपने का आरोप लगाया है। पहाड़ में खनन के लिए किरन्दुल के कुछ लोगो को साठ-गांठ कर पैसो का लालच देकर तैयार करने का आरोप लगाया है, जिसका जल्द खुलासा करने का प्रेस नोट में जिक्र किया गया है। उक्त पिटोडमेट्टा पहाड़ में देवी देवताओं का वास होने की बात कहते हुए आदिवासी सगठनों से इसका विरोध कर जल जंगल जमीन एंव देवी देवताओं की बचाने के लिए संघर्ष करने की अपील की गई है।