December 24, 2024

पुलिस के साथ अनुभव साझा करने के लिए दुर्ग पुलिस ने लगाई QR कोड

0

पुलिसिंग और पुलिस के साथ का अनुभव साझा करने के लिए दुर्ग जिले के भिलाईनगर सब डिवीजन में एक नई पहल की जा रही है

durg-police

दुर्ग। पुलिसिंग और पुलिस के साथ का अनुभव साझा करने के लिए दुर्ग जिले के भिलाईनगर सब डिवीजन में एक नई पहल की जा रही है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा और सीसीटीएनएस टीम द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें डिजिटल फीडबैक फॉर्म के द्वारा प्रार्थी अपनी बात साझा कर सकते हैं। यह पहल पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की ओर एक पहल है।

इस पहल के अंतर्गत सभी सम्बंधित थानों के प्रवेश द्वार पर QR code लगाया गया है। इसे अपने मोबाइल में स्कैन (scan) कर शिकायतकर्ता या आम जनता अपना feedback दे सकते हैं। अपने ही मोबाइल पर QR code scanner application install कर feedback link पर पहुंचा जा सकता है। इस link द्वारा थाने से संबंधित कोई शिकायत या पुलिस के कार्य को सुधारने हेतु कोई सुझाव लोगों द्वारा दिया जा सकता है।

स्मार्ट पुलिसिंग की ओर टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जनता के साथ संबंध बढ़ाने की दिशा में दुर्ग पुलिस का एक और कदम है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि न सिर्फ आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा, बल्कि आपके अनुभवों के आधार पर व्यवस्था में सुधार भी किया जाएगा। थाने आने वाला कोई भी शख्स बिना झिझके पुलिस के बारे में अपनी बता सकेंगे। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस पहल से जुड़कर अपनी प्रतिक्रिया साझा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। बता दें कि पहली बार दुर्ग पुलिस ने ऐसी पहल की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed