स्किल ट्रेनिंग देने वाली कंपनी ने लगाया 2 करोड़ रुपए का चूना, दर्ज हुआ मामला
राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक स्किल यानी कौशल ट्रेनिंग देने वाली कंपनी ने विकास आयुक्त विभाग को 2 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है।
रायपुर । राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक स्किल यानी कौशल ट्रेनिंग देने वाली कंपनी ने विकास आयुक्त विभाग को 2 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। राखी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विकास आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत पंजाब की कंपनी ओमप्रकाश बंसल एजुकेशनल एंड वेलफेयर कंपनी को दीनदयाल ग्रामीण कौशल के अंतर्गत ट्रेनिंग देने का अनुबंध किया था। विभाग की 15% एडवांस राशि लेकर भी ट्रेनिंग शुरू नहीं किया था। इतना ही नहीं कंपनी एडवांस राशि 2 करोड़ 15 लाख रुपए लेकर हुई फरार। विकास आयुक्त कार्यालय ने एफआईआर दर्ज कराया है। कंपनी के डायरेक्टर राकेश मोहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।