राज्योत्सव का कोई बायकॉट नहीं – डा. रमन
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम का भाजपा की ओर से बायकॉट किए जाने की खबर को खारिज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने स्पष्ट किया है कि राज्योत्सव का कोई बायकॉट नहीं है।
रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम का भाजपा की ओर से बायकॉट किए जाने की खबर को खारिज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने स्पष्ट किया है कि राज्योत्सव का कोई बायकॉट नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता शामिल होंगे। डा. रमन सिंह ने कहा कि बायकॉट का निर्णय भाजपा ने नहीं लिया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य नेता राज्योत्सव में शिरकत करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज अपनी बातों को लेकर आरक्षण को लेकर सरकार से नाराज है, तो उन्हें नाराजगी व्यक्त करने का पूरा अधिकार है।