खाटू धाम (राजस्थान) महाराज श्याम सिंह चौहान आज रायपुर पहुंचे
खाटू धाम (राजस्थान) के महाराज श्याम सिंह चौहान का आज राजधानी रायपुर में नियमित विमान से सुबह आगमन हुआ है।
रायपुर। खाटू धाम (राजस्थान) के महाराज श्याम सिंह चौहान का आज राजधानी रायपुर में नियमित विमान से सुबह आगमन हुआ है। उनके छत्तीसगढ़ प्रवास पर राज्य सरकार द्वारा उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया गया है।
खाटू धाम के महाराज श्याम सिंह चौहान के आगमन पर एयरपोर्ट पर सिरपुर क्षेत्र विशेष विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी, छत्तीसगढ़ क्राइम्स समाचार पत्र के संपादक के.सी. सुनील, वरिष्ठ पत्रकार मनोज एस गोयल, कांग्रेस नेता गिरीश पटेल एवं श्री जग्गी के परिवारजनों ने आत्मीय स्वागत किया। तत्तपश्चात श्री चौहान एयरपोर्ट से निकलकर वी.आई.पी. रोड स्थित एक होटल में विश्राम करने पहुंचे। यहां पर हम आपको बता दें कि सिरपुर क्षेत्र विशेष विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी के निवास पर आज संध्या पांच बजे श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित संकीर्तन में शमिल होने खाटू धाम के महाराज श्री चौहान पहुंचे हैं , यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खाटू धाम के महराज श्याम सिंह चौहान कल कलकत्ता प्रस्थान करेंगे।