हिमाचल प्रदेश से लौटे मुख्यमंत्री बघेल, मीडिया से बातचीत में कहा- कांग्रेस पक्ष में अच्छा माहौल, मोरबी हादसे पर जांच की मांग
सीएम भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर हिमाचल गए थे।
रायपुर । सीएम भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर हिमाचल गए थे। जहां आज उन्होंने मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश से रायपुर लौट आए है।
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम बघेल ने कहा हिमाचल में इस बार परिवर्तन है कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है वहीं वर्तमान सरकार से बहुत दुखी है।
छत्तीसगढ़ को 22 साल पूरा होने पर कहां
छत्तीसगढ़ को नौजवान छत्तीसगढ़ कह सकते हैं पिछले तीन-चार वर्षो में रोजगार शिक्षा, संस्कृति इसको लेकर हम आगे बढ़े साथ ही छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्य में जल्द शामिल होगा।
गुजरात में पुल हादसा पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने (Morbi Bridge Collapse) से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना को दुखद बताया है। इसकी जांच होना चाहिए। वहीं जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए