January 6, 2025

( एक्सक्लूसिव ) महिला अपराध में आरोपी का साथ देने वाले आरक्षक को किया सस्पेंड – पुलिस अधीक्षक दीपक झा

0
IMG_20201015_192052_copy_1024x556

संवाददाता – विजय पचौरी 


जगदलपुर–  थाना बोदघाट में 20 सितंबर को एक महिला द्वारा शादी का प्रलोभन शारीरिक  संबंध बनाए गए थे। इस पर 376 का  मामला दर्ज कराया था मामला को गंभीरता से लेते हुए बोदघाट पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करना शुरू किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मगर आरोपियों के परिजन द्वारा लगातार महिला को धमकी बयान बदलने के लिए धमकी दी जा रही थी । इस मामले को लेकर महिला ने आरोपियों को संरक्षण देने की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक दीपक झा के पास पहुंची और लिखित शिकायत दी जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जांच के आदेश दिए और जांच में पाया गया कि बोदघाट में पदस्थ आरक्षक आरोपियों की मदद कर रहा था। पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी। तो आरोपी नौ दो ग्यारह हो जाया करते थे जांच में पता चला कि आरक्षक इसकी जानकारी उन तक दिया करता था।मामला पुलिस अधीक्षक दीपक झा के संज्ञान में आया और तत्काल प्रभाव से आरक्षण को सस्पेंड किया गया है पुलिस अधीक्षक दीपक झा का  कहना है कि महिला अपराध में यदि कोई पाया गया तो उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी वैसे तो कई लोग खाकी के पास जाना नहीं चाहते मगर जिस प्रकार से पुलिस अधीक्षक दीपक झा को मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हैं और लोगों को इसकी जानकारी लगती है तो लोग की समस्याएं लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हैं  और दीपक झा इन लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल कार्रवाई करते हैं जगदलपुर की जनता भी दीपक झा की ऐसी कार्रवाई पर भरोसा करते हैं और उनकी सराहना भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed