27 अक्टूबर को पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया दिवाली खत्म होने के बाद फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे. इस बार उनका फोकस बस्तर पर होगा
रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया दिवाली खत्म होने के बाद फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे. इस बार उनका फोकस बस्तर पर होगा, जहां वे संभाग के वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पीएल पुनिया 27 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान कर 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
रायपुर सर्किट हाउस में पहुंचने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाकात करेंगे. 28 अक्टूबर को दोपहर दोपहर 2.30 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. 3.30 बजे जगदलपुर पहुंचने के बाद शाम 6 बजे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जगदलपुर में रात्रि विश्राम के बाद 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जगदलपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे.
माता दंतेश्वरी के दर्शन के पश्चात दोपहर 2 बजे से दंतेवाड़ा विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. शाम 4 बजे दंतेवाड़ा से जगदलपुर रवाना होंगे. 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुनिया सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ मुलाकात करने के बाद दोपहर 1.20 बजे जगदलपुर से रायपुर रवाना होंगे.