IAS समीर विश्नोई सहित तीनों आरोपी फिर से ED के रिमांड में, कोर्ट ने दी 6 दिन की रिमांड
ED ने शुक्रवार की दोपहर IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश कर दिया है। वो पिछले 8 दिनों से ED की रिमांड में थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को आज कोर्ट में पेश की। जहां ईडी की ओर से रिमांड बढ़ाने की मांग की गई है। ईडी ने कोर्ट से 6 दिन का रिमांड मांगा था। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फिर से 6 दिन की रिमांड दे दी है। बता दें कि ये तीनों आरोपी पिछले 8 दिनों से ED की रिमांड में थे। जिसके बाद आज ईडी की टीम आईएएस बिश्नोई के साथ दो कारोबारियों को कोर्ट में पेश की है।
चिप्स के पद से हटाया गए विश्नोई
11 अक्टूबर को हुई कार्रवाई के बाद एक दिन पहले ही सरकार ने विश्नोई को छत्तीसगढ़ इफोटेक प्रमोशन सोसाइटी(चिप्स) से हटा दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने 2012 बैच के IAS अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स का मुख्य कार्यपालन अधिकारी-CEO नियुक्त कर दिया था। रितेश छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक हैं। मार्कफेड में भी विश्नोई की जगह नई व्यवस्था की जा रही है।