ED के आरोपों पर मुख्यमंत्री का जवाब, नान घोटाला मामले में नही हुई जज से मुलाकात, राजनीतिक उद्देश्य से झूठे और शरारतपूर्ण आरोप…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नान घोटाला मामले में जज से मुलाकात करने ED के आरोपों पर ट्वीट कर जवाब दिया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नान घोटाला मामले में जज से मुलाकात करने ED के आरोपों पर ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी जज से मिल किसी भी अभियुक्त के लिए किसी प्रकार का फेवर करने का अनुरोध नहीं किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि सॉलीसिटर जनरल जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक उद्देश्यों से झूठे एवं शरारत पूर्ण आरोप लगा रहा है। यह मेरी राजनीतिक छवि खराब करने और न्यायपालिका को दबाव में लाने का षड्यंत्र है, जिसका समुचित प्रतिकार किया जाएगा।