एसपी आंजनेय वैष्णव डेंगू के चपेट में, राजधानी के निजी अस्पताल
बीजापुर। एसपी आंजनेय वैष्णव डेंगू के चपेट में आ गए है। कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जांच में डेंगू पुष्टि हुई है। उन्हे चॉपर से रायपुर लाया गया है। राजधानी के रामकृष्ण में उनका इलाज चल रहा है।
बीजापुर एसपी वैष्णव की स्थिति पहले से बेहतर है।
वर्ष 2018 बैंच के ऑफिसर एसपी आंजनेय वैष्णव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जांच के बाद डेंगू की पुष्टि होने के बाद उन्हें रायपुर लाया गया। उन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है।
एसपी आंजनेय वैष्णव के रायपुर आने के बाद बीजापुर में सीनियर अफसर नहीं है। एडिशनल एसपी गौरव राय भी रायपुर आए हुए हैं।