December 24, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कोनारगढ़ में की 10 बड़ी घोषणाएं, बच्चों से फीता कटवाकर किया स्कूल का उद्घाटन

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोनारगढ़ में दस बड़ी घोषणाएं की गई है।

28

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोनारगढ़ में दस बड़ी घोषणाएं की गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राथमिक शाला कोनारगढ़ का उदघाटन स्कूली बच्चों से फीता कटवाकर कराया। जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से 11 लाख रुपए की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास कोनारगढ़ का जीर्णोद्वार कराया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोनारगढ़ के उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से ओपीडी, आईपीडी एवं उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने यहां इलाज कराने आए लोगों से भी बातचीत की और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आम का पौधा लगाया।

उप-स्वास्थ्य केंद्र कोनारगढ़ के प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम प्रसाद ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 2012-2013 में हुई है। अस्पताल में 3 कर्मचारी कार्यरत हैं। 2 बिस्तर युक्त उप-स्वास्थ्य केंद्र में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं, 41 प्रकार की दवाइयां और 7 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा है। अस्पताल में आवश्यकता अनुसार टेलीमेडिसिन के माध्यम से उच्च केंद्रों के डॉक्टरों से परामर्श की भी सुविधा है।

अस्पताल में प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, लैब, फार्मेसी, ओपीडी रूम और मरीजों के काउंसलिंग कक्ष भी है। प्रतिमाह 15 से 20 डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र में होती है। इस स्वास्थ्य केंद्र से कोनारगढ़ गांव के 5048 हजार लोग लाभान्वित हो रहे है। साथ ही नॉर्मल डिलीवरी के लिए प्रसिद्ध इस अस्पताल में आसपास के खूंटीघाट, अरसमेट एवं रिसदा के लोग भी इलाज कराने आते है।

1. ग्राम कोनार में सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।

2. कोनारगढ़ से कोसा सड़क निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गतकरवाया जायेगा।

3. कोनार में तालाब गहरीकरण करवाया जायेगा।

4. शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी।

5. मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

6. पामगढ़ में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

7. ग्राम कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

8. ग्राम कोसा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।

9. ग्राम मेहंदी हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला खोली जायेगी।

10.ग्राम भैंसो में हिंदी माध्यम की आत्मानंद स्कूल खुलवायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed