December 24, 2024

तेंदुए व बाघ की खाल तस्करी करते 6 आरोपी गिरफ्तार

0

जिले के चांदनी बिहारपुर इलाके के 6 ग्रामीण तेंदुए व बाघ का शिकार कर खाल बेचने की फिराक में धरे गए है।

IMG-20221017-WA0020

सूरजपुर। जिले के चांदनी बिहारपुर इलाके के 6 ग्रामीण तेंदुए व बाघ का शिकार कर खाल बेचने की फिराक में धरे गए है। पांच लोग फरार बताए गए है। उक्त खाल अवन्तिकापुर से बरामद किया गया है। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। डीएफओ संजय यादव ने बताया कि उपवनमण्डल- ओड़गी के वनपरिक्षेत्र बिहारपुर अंतर्गत मुखबिर से संरक्षित वन्यप्राणी बाघ के खाल की बिक्री करने की सूचना मिली।

जिस पर वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल सूरजपुर एवं एडिशनल डायरेक्टर, वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर (म.प्र.). रिजनल डिप्टी डायरेक्टर, वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर (म.प्र.) वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल – सिंगरौली (म.प्र.). उपवनमण्डलाधिकारी -सिंगरौली (म.प्र.), वनपरिक्षेत्र- माड़ा (म.प्र.), उपवनमण्डलाधिकारी ओड़गी, वनपरिक्षेत्राधिकारी -बिहारपुर, कुदरगढ़ एवं वनकमीर्यों के संयुक्त कार्यवाही में वन्यप्राणीयों के अवैध शिकार में संलिप्त 3 आरोपीयों को बाघ की खाल एवं मोटर सायकिल सहित गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर एक तेंदुए की खाल के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जिन्हें न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं। सूत्र बताते है कि भुंडा के एक ग्रामीण से उक्त खाल खरीदा गया था जिसे बेचने के फिराक में 6 लोग धरे गए है।अभी मामले में 5 लोग फरार बताए गए है।वन विभाग के अनुसार अन्य आरोपियों के पकड़े जाने के बाद यह पता चल पाएगा कि कब और कहां इन वन्य प्राणियों का शिकार किया गया था और क्या इसमें कोई रैकेट शामिल है।पकड़े गए आरोपी नवगई , छतरंग लूलह,उमझर के बताए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed