December 24, 2024

होटल में पुलिस का छापा, 3 लाख कैश के साथ 8 जुआरी गिरफ्तार

0

एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर अंश होटल में पुलिस टीम ने दबिश देकर जुआ रेड पर बड़ी कार्यवाही की है.

juaari-1

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर अंश होटल में पुलिस टीम ने दबिश देकर जुआ रेड पर बड़ी कार्यवाही की है. इस दौरान करण चौधरी, रिंकू उर्फ दुर्गेश साहू, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जावेद, दीपक अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, अविनाश सिंह एवं सुधीर अग्रवाल 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए जिनके फड एवं पास से पुलिस टीम द्वारा ₹2,94,000 नगद एवं 7 मोबाइल फोन जप्त किया गया है।

आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाया गया जहां आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । एसपी अभिषेक मीना के मार्गदर्शन तथा सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में जुआ रेड कार्यवाही में साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक प्रशांत पंडा एवं चौकी जूटमिल के आरक्षक धनुर्जय चंद्र बेहरा, विनय तिवारी शामिल थे ।

जुआ रेड में पकड़े गए जुआरियान

(1) करण चौधरी पिता बंटी चौधरी 25 साल सावित्री नगर रायगढ़ (2) रिंकू उर्फ दुर्गेश साहू पिता दिलहरण साहू 34 साल किरोड़ीमल नगर कोतरारोड़ रायगढ़ (3) मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद बरकत उम्र 38 साल निवासी बीडपारा रायगढ़ (4) मोहम्मद जावेद पिता कमालुद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ (5) दीपक अग्रवाल पिता गणेश राम अग्रवाल उम्र 38 वर्ष ढिमरापुर रायगढ़ (6) कान्हा अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल उम्र 26 वर्ष ढिमरापुर रायगढ़ (7) अविनाश सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह उम्र 27 वर्ष किरोड़ीमल नगर रायगढ़ (८)सुधीर अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 38 वर्ष सुभाष चौक रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed