रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी को लिखा पत्र, कहा- इलाज के लिए हैदराबाद गई थी
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने छापेमारी के दौरान बंगले में न होने का कारण बताया है
रायगढ़। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने छापेमारी के दौरान बंगले में न होने का कारण बताया है। उन्होंने पत्र में बताया कि वे बीमार थी। इलाज के लिए हैदराबाद गई थी।
रानू साहू ईडी को लिखे पत्र में कहा है, स्वास्थ्यगत कारणों के चलते 10 व 11 अक्टूबर को पूर्व से ही अवकाश में थी। इस बीच हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एक माइनर ऑपरेशन भी किया गया है। जिसके डाक्यूमेंट्स सबमीट किया गया है। 12 अक्टूबर को मैं कर्तव्य में उपस्थित हो गयी हूं। मैं अपना कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ करती हूं। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि पूछताछ में पूर्ण सहयोग करेंगी।
दरअसल, ईडी ने रानू साहू के घर में न होने पर कलेक्टर बंगला सील कर दिया था। रानू साहू के बारे में देश भर के मीडिया में खबर ये वायरल हो रही थी कि गायब है…छापे के बाद भाग गई हैं। दो दिन से उनका कुछ पता भी नहीं था।