प्रधानमंत्री मोदी ने ऊना से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, सवा पांच घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को नौ दिन के अंदर दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को नौ दिन के अंदर दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। देश में यह चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई। बल्क ड्रग पार्क व आइआइआइटी परिसर का भी शुभारंभ किया। मोदी ऊना में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ऊना के बाद चंबा के चौगान में रैली को संबोधित करेंगे। चंबा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा दो विद्युत प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी साढ़े नौ बजे तक ऊना पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी आज हिमाचल को दीपावली को तोहफा देंगे।