December 23, 2024

नशे के कारोबार के खिलाफ राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

0

राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है

WhatsApp-Image-2022-10-11-at-5.53.23-PM-780x405

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से लगभग दो लाख प्रतिबंधित टेबलेट जब्त किया है। इसकी खुदरा कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक i10 कार, बुलेट और एवेंजर बाइक भी जब्त किया है। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है

जानकारी के अनुसार, नशे के कारोबारियों के विरुद्ध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के क्रेता, विक्रेता, सप्लायर एवं मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। थाना आजाद चौक क्षेत्र अंतर्गत मुकुट नगर पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की एवं जे. भास्कर राव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपी रविंद्र गोयल मुकेश साहू मोह. हसन एवं साहिल हसन को भी प्रतिबंधित नशीले टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के दिशा में रायपुर पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 57400 नग स्पास्मो एवं 41720 नग अल्प्राजोलम कुल लगभग 2 लाख नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए है जिसका खुदरा मूल्य लगभग 1 करोड़ है।

वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त i20 कार सीजी 04 केजे 8707, बुलेट सीजी 04 एलआर 3438 एवं एवेंजर सीजी 04 एम सी 3316 जब्त किया गया है। रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 306\22 बी, 22 सी नारकोटिक्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम-

01. कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की पिता रूक्कू खान उम्र 28 साल निवासी राजकुमार कॉलेज के
सामने, थाना आजाद चौक रायपुर।
02. जे. भास्कर राव पिता जे. सम्पत राव उम्र 28 साल निवासी बंजारी नगर शितला मंदिर के पास
थाना डी.डी.नगर रायपुर।
03. रविन्द्र गोयल पिता गोपाल अग्रालवाल उम्र 46 साल निवासी सुपर स्वीट्स के पीछे, थाना पुरानी
बस्ती रायपुर।
04. मुकेश कुमार साहू पिता श्री चरण साहू उम्र 45 साल निवासी जिला दुर्ग।
05. मोहम्मद हसन पिता स्व.मोह. एहसान उम्र 58 साल निवासी शिवकमल मोवा, रायपुर।
06. साहिल हसन पिता मोह. हसन उम्र 18 साल निवासी शिव काम्प्लेक्स मोवा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed