सातवें वेतनमान के एरियर्स भुगतान का आदेश जारी
दिवाली से पहले राज्य सरकार की पौने 5 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है।
रायपुर। दिवाली से पहले राज्य सरकार की पौने 5 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर्स भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। कर्मचारियों को 5वीं किश्त का भुगतान होना है। जो जनवरी-मार्च 17 का होगा। इससे पहले सरकार ने 2021 में आदेश जारी किया गया है। संयुक्त सचिव राजेश सिसोदिया ने आदेश जारी करते हुए पे बिल तैयार कर कोषालय के प्रावधानों का पालन कर राशि जारी करने कहा है।