मौसम अलर्ट! छत्तीसगढ़ में 1 अक्टूबर से भारी बारिश की आशंका, इन संभागो में बरसेंगे बादल
आसमान में बदल छाए है, गरज- चमक की आवाज हो रही है, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन की वजह से छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की गतिविधियां तेज होने के आसार है।
रायपुर : आसमान में बदल छाए है, गरज- चमक की आवाज हो रही है, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन की वजह से छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की गतिविधियां तेज होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 1 अक्टूबर से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विशेषज्ञों ने खाड़ी में हलचल देखी है। माना जा रहा है कि समुद्र में ऊपरी हवा का चक्रवात और अक्टूबर के पहले सप्ताह तक तेज बारिश हो सकती है। इससे छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना जता दी गई है। खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं होने के कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्र विशेष खासकर बस्तर, सरगुजा व बिलासपुर संभाग में ज्यादा बारिश हो रही है। रायपुर व दुर्ग संभाग में काफी कम पानी बरसा है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में बारिश की सक्रियता दिखेगी