दोनों हाथों से एक साथ लिख लेते थे सुशांत सिंह राजपूत, बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो
श्वेता ने हाल में यह वीडियो शेयर किया है जिससे पता चलता है कि सुशांत कितने टैलेंटेड थे। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘दुर्लभ प्रतिभा, दुनिया में 1 पर्सेंट से भी कम लोग ऐसा कर सकते हैं।’ इस वीडियो में सुशांत दोनों हाथों से ‘nothing is impossible’ लिखते नजर आ रहे हैं। देखें, वीडियो:
इससे पहले ही श्वेता ने सुशांत की कई तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह अपनी बहनों के साथ नजर आ रहे थे। ये तस्वीरें साल 2014 में सुशांत की पहन रानी सिंह की वेडिंग ऐनिवर्सरी की हैं। इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन श्वेता के साथ ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस बीच बता दें कि सुशांत के केस की जांच में सीबीआई लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। इनके अलावा सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के स्टाफ दीपेश, नीरज और केशव से भी पूछताछ की है। माना जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई सुशांत की बहनों के बयान भी दर्ज कर सकती है।