व्यापम ने घोषित किया एसआई परीक्षा का डेट, इस दिन से डाले जाएंगे फॉर्म
व्यापम ने 2018 से विज्ञापित उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर,सूबेदार समेत 8 पदों के लिए विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है
रायपुर। व्यापम ने 2018 से विज्ञापित उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर,सूबेदार समेत 8 पदों के लिए विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में क्वालीफाई कर चुके अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से लिखित परीक्षा में शामिल होने हेतु आवेदन करना होगा। सभी कलेक्टरों को व्यापम ने तय परीक्षा तिथि में परीक्षा आयोजन की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें जून माह से दस्तावेजों का परीक्षण व शारीरिक माप परीक्षण का आयोजन 5 जुलाई तक चला। परीक्षा हेतु 148858 आवेदकों ने फार्म भरे थे। जिसमें से 70741 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। जबकि 78117 अभ्यर्थी बाहर हो गए। जिन अभ्यर्थियों ने फिजिकल परीक्षा क्लियर किया है, वही अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे इस बार रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग और जगदलपुर को परीक्षा के सेंटर बनाया गया है ।