December 23, 2024

त्यौहारों की खुशी होगी दोहरी जब होगा चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी

0
त्यौहारों की खुशी होगी दोहरी  जब होगा चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी

रायपुर 14 अक्टूबर 20/ नवरात्रि में देवी मां की आराधना के लिए जैसे हम कुछ संकल्प लेते हंै, नियमों का पालन करते हैं, व्रत करते हैं । वैसे ही इस दौरान कोरोना से जीतने के लिए भी कुछ नियम मानने हांेगे ,तभी हम अपने परिवार के साथ खुशी -.खुशी त्यौहार मना पाएंगे। जब भी बाहर जाएं,सही तरीके से मास्क लगाकर जो नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढंके,दूसरों से दो गज की दूरी बनाएं, भीड़ में न जाएं और बीच-बीच में  साबुन से हाथ धोते रहें। इन नियमों का पालन करके ही हम सब मिलकर कोरोना के संक्रमण को कम कर पाएंगे।
   विशेेषज्ञ बार -बार चेतावनी भी दे रहे हैं कि ठंड और प्रदूषण से कोरोना वायरस और फैल सकता है। हमें इसे हल्के में नही लेना चाहिए और उसी के अनुसार अपनी आदतें ,व्यवहार बदलना चाहिए ।
                                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed