जेसीसीजे को बड़ा झटका, विधायक के बाद अब 60 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ा
छत्तीसगढ़ में इन दिनों हाईवोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हाईवोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है। सभी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता अपना खेमा बदल रहे है। इसमें ज्यादातर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ते दिख रहे है जिससे पार्टियों को झटका लग रहा है। तो वही अब जेसीसीजे को भी बड़ा झटका लगा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह के पार्टी छोड़ते ही अब पार्टी के बहुत से कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।
JCCJ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीँ उनके साथ देवेंद्र गुप्ता और 60 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।