प्रदेश भर के संविदा और दैवेभो कर्मचारी कल करेंगे प्रदर्शन, आत्महत्या किये साथी के मुआवजे और नौकरी की सुरक्षा की मांग को लेकर मंत्रालय तक निकाला जाएगा न्याय पद यात्रा
छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी संघ ने शासन-प्रशासन द्वारा संविदा कर्मचारियों की छटनी के जारी पत्र पर आरोप लगाते हुए कहा है
रायपुर। छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी संघ ने शासन-प्रशासन द्वारा संविदा कर्मचारियों की छटनी के जारी पत्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शासन-प्रशासन अप्रत्येक्ष रूप से छटनी की मंशा बनाकर जनहित के नाम पर कर्मचारियों के लिए एक विचित्र प्रकार का पत्र जारी करता है। जिसमें मंशा दिखाई पड़ती है कि शासन प्रशासन अपनी मनमानी करने के लिए बहाने ढूंढ रहा है। इसके साथ ही संघ ने कहा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की छटनी कर दी गई जिससे हताश होकर उसने आत्महत्या कर ली है। संघ ने कहा बहुत सारी घटनाए दिखाई दे रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर संघ ने प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
जहां कल यानी 23 सितम्बर को रायपुर के निमोरा से नवा रायपुर मंत्रालय तक एक श्रद्धांजलि और न्याय पद यात्रा करने का निर्णय लिया है।