छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
एक बार फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है।
रायपुर। एक बार फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार शाम से रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर वर्षा हुई। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा भी होने की भी संभावना बताई जा रही है। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।