उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में सागौन चिरान की अवैध तस्करी करते कार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इंदागांव में महिन्द्रा ईक्को वेन कार में 23 नग सागौन चिरान, 03 नग खाट और 01 नग पलंग तस्करी कर ले जा रहे थे वन विभाग की टीम ने नाकेबंदी कर वाहनो की जाॅच कर कार से सागौन लकड़ी बरामद कर कार को जब्त किया और दो आरोपियो को जेल भेजा गया।
गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इंदागांव में महिन्द्रा ईक्को वेन कार में 23 नग सागौन चिरान, 03 नग खाट और 01 नग पलंग तस्करी कर ले जा रहे थे वन विभाग की टीम ने नाकेबंदी कर वाहनो की जाॅच कर कार से सागौन लकड़ी बरामद कर कार को जब्त किया और दो आरोपियो को जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव चन्द्रबली ध्रुव, उप वनक्षेत्रापाल, सहायक परिक्षेत्रा अधिकारी इंदागांव हेमसिंग ठाकुर, वनपाल, सहायक परिक्षेत्रा अधिकारी पीपलखूंटा डोमार सिंह कश्यप, रिषी कुमार धु्रव,वनरक्षक, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, वनरक्षक, भुपेन्द्र कुमार भेड़िया, वनरक्षक, कविन्द्र कुमार मिश्रा वनरक्षक, नीलकंठ ध्रुव,वनरक्षक हेमन्त कुमार ठाकुर कार्यालयीन कुशल श्रमिक, हीरालाल भूआर्य, मंगलराम वड्डे, गिरीराज राजपूत का योगदान सराहनीय रहा।