ब्रेकिंग:थाना प्रभारी राहुल शर्मा की ताबड़तोड़ छापेमारी…अक्की ढाबा सहित शराब कोचियों पर कार्यवाही
थाना अभनपुर के प्रभारी राहुल शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ सर्जरी शुरू कर दी है।
अभनपुर।थाना अभनपुर के प्रभारी राहुल शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ सर्जरी शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कल रात थाना प्रभारी राहुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब पिलाने की व्यवस्था की मुखबिर की सूचना पर अभनपुर मेन रोड़ स्थित अक्की ढाबा में दबिश दी, जहां तेल टिन में छुपाए करीब 32 पौवा शराब जब्त करते हुए आरोपी किशन यादव पर आबकारी एक्ट 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
प्रभार संभालते ही अवैध शराब बिक्री पर राहुल शर्मा ने कसी नकैल,
आपको बता दें कि रायपुर जिले से सटे अभनपुर में अवैध शराब बिक्री के चलते अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था जिसके बाद डीएसपी राहुल शर्मा को थाना प्रभारी का ज़िम्मा सौंपा गया।
वहीं छोटे उरला मोड़ पर भी अवैध शराब बिक्री पर छापेमारी करते हुए आरोपी चंद्रशेखर हरवंश और उमेश गिलहरे को 34 पौवा शराब जब्त कर आबकारी एक्ट 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी राहुल शर्मा
अभनपुर में हमारी संभव कोशिश रहेगी कि किसी भी तरह के अपराध को पनपने नहीं दिया जाए।कोई भी अपराध का मूल कारण नशा होता है इसलिए नशे पर नकैल जारी रहेगी।