मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान, कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर कह दी ये बात
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए 36 में से 19 से अधिक वादे पूरे कर लिए हैं।
चित्रकूट। छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए 36 में से 19 से अधिक वादे पूरे कर लिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री बस्तर के दो दिवसीय दौरे में पहुंचे हुए हैं, शुक्रवार को जगदलपुर स्थित पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में मंत्री सिंहदेव ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा किए गए वादों और बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश की 75 फीसदी आबादी को फोकस करते हुए किसानों को किए गए वादे 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी और ऋण माफी का वादा पूरा कर लिया गया था।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बस्तर में डॉक्टरों की कमी को माना उन्होंने कहा डॉक्टरों एवं अन्य पदों पर भर्ती जल्द होगी। जिले के महारानी अस्पताल में 16 डॉक्टरों की भर्ती हुई इसी तरह मेडिकल कॉलेज में भी खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। मानव संसाधन के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 20 बेड के ट्रामा सेंटर के भूमि पूजन के साथ ही कुल 7 करोड़ 33 लाख के 8 कार्यों का भूमि पूजन व 5 करोड़ 30 लाख रुपए के 6 कार्यों का लोकार्पण किया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सुकमा के रेगड़ गट्टा में आदिवासियों की मौत को लेकर कहा कि पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है मंत्री ने कहा गांव दूरस्थ इलाके में स्थित है। वर्ष 2020 व 2022 में सामान्य से ज्यादा मौतें गांव में हुई नई उपचार पद्धति से आदिवासी बाहुल्य गांव के लोग नहीं जुड़ रहे। मंत्री ने गांव में बैगा परिवार के एक सदस्य को छोड़कर बाकी लोगों की मृत्यु होने की बात का भी जिक्र किया। अपने दो दिवसीय दौरे में मंत्री टी एस सिंह देव ने बस्तर संभाग के सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक भी ली। इस बैठक में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सिविल सर्जन भी मौजूद रहे मंत्री ने कहा स्वास्थ्य विभाग में कमियों को दूर करने को लेकर कदम उठाने जाएंगे।