रायपुर रेंज के आईजी ने ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2022’ के मद्देनजर ली अहम बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2022 का आगाज हो चूका है।
रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2022 का आगाज हो चूका है। इस सीरीज के कुछ व फाइनल मैच छत्तीसगढ़ में भी होने हैं। वहीं रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को रायपुर रेंज के आईजी ने अहम् बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक के सभाकक्ष में आज पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर क्षेत्र, रायपुर बी.एन. वीणा द्वारा दिनांक 27.09.2022 से 01.10.2022 तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले ’’रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज 2022’’ क्रिकेट टूर्नामेंट के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक लाईन उपस्थित रहें।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों, विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था एवं क्रिकेट मैच के दौरान मार्ग व्यवस्था, स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था सहित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी हेतु प्राप्त बलों के ठहरने, भोजन एवं परिवहन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।