सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली पर लीगल ऐक्शन ले सकती हैं रिया चक्रवर्ती
मानेशिंदे ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की दो बहनों की चैट्स और उनके भेजे प्रिस्क्रिप्शन से यह साफ हो जाता है कि फैमिली को सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी। वे लोग प्रिस्क्रिप्शन भेज रहे थे और कोर्ट और ईडी को झूठ भी बोल रहे थे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘बिना डॉक्टर की सलाह प्रिस्क्रिप्शन देना भी गैरकानूनी है। यहां तक कि अगर ऑनलाइन भी कंसल्ट किया है तो उससे पहले डॉक्टर को मरीज की पूरी हिस्ट्री की जानकारी पहले से होनी चाहिए।’ मानेशिंदे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती सुशांत की फैमिली के खिलाफ मामला दर्ज कराने सहित सभी लीगल ऐक्शन पर विचार कर रही हैं।
बता दें कि पिछले 2-3 दिनों में कुछ वॉट्सऐप चैट्स के स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं। इनमें से एक चैट सुशांत की बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी बड़ी बहन नीतू सिंह के बीच की है जिसमें नीतू ने श्रुति से सुशांत की दवाओं का प्रिस्क्रिप्शन मांगा है। सुशांत और उनकी बहन प्रियंका की एक अन्य चैट भी सामने आई है जिसमें उन्होंने सुशांत को दिल्ली के एक डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भेजा है और इससे पता चलता है कि वह डिप्रेशन की दवाएं ले रहे थे।