December 24, 2024

दंतेवाड़ा में 231 बटालियन को निशाना बनाने की साजिश नाकाम

0

सोमवार की सुबह के समय लगभग साढ़े सात बजे 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के निगरानी में RSO duty के लिए निकली थी.

IMG-20220912-WA0021

दंतेवाड़ा : सोमवार की सुबह के समय लगभग साढ़े सात बजे 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के निगरानी में RSO duty के लिए निकली थी. सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए कमारगुड़ा कैम्‍प से जगरगुण्‍ड़ा की ओर एरिया क्लीयरेंस के लिए जा रही थी . तभी वाहिनी के बम निरोधक दस्ते को रास्ते में आईई़डी लगे होने के संकेत मिले. इलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 02 जिंदा पाईप बम और 01 स्‍टील कंटेनर को बरामद किया गया. जिसका वजन 10 किलो था.इसके बाद टीम ने दोनों आईईडी को निष्क्रिय किया.

इससे पहले भी नक्सलियों ने इस वाहिनी को कई स्पाइक्स और आईईडी लगाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. लेकिन सतर्कता के कारण हर बार नक्सली अपने मंसूबों में फेल हो जाते हैं. 231 बटालियन ने अभी तक थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्‍ड़ा (सुकमा) में कुल 128 IED को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed