बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस ने भेजा कानूनी नोटिस
आज रायपुर मे कांग्रेस की पत्रकारवार्ता हुई
आज रायपुर मे कांग्रेस की पत्रकारवार्ता हुई।इस पत्रकारवार्ता मे प्रेसवार्ता संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, विधि विभाग अध्यक्ष देवा देवांगन, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, विजय राठौर, देवेंदर होरा शामिल हुए।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस ने भेजा कानूनी नोटिस और पूछा कि कांग्रेस पार्टी ने कब किस तारीख को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है, जिसमे श्रीराम के अस्तित्व को नकारा है?
कांग्रेस पार्टी ने श्रीरामसेतु को तोड़ने का खाका कब और कहां तैयार किया था?श्री राम जन्म भूमि में मस्जिद बनाने का वायदा..कब और किस नेता ने किया?
अरुण साव के बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि
श्रीराम और कृष्ण निसंदेह सबके है, लेकिन कांग्रेस के वे कभी नहीं हो सकते…इस बयान के संदर्भ कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने श्रीराम को काल्पनिक बताया था, कांग्रेस पार्टी ने श्रीरामसेतु को तोड़ने का खाका तैयार किया था? कांग्रेस पार्टी ने श्री राम जन्म भूमि में मस्जिद बनाने का वादा किया था..
कांग्रेस ने कहा, आरोपों की प्रामाणिकता क्या है?
15 दिन में नोटिस का जवाब नहीं दिया, तो मानहानि का दावा करेंगे…