हिस्ट्रीशीटर रवि साहू का पता बताने वाले को 20 हज़ार का ईनाम
शहर के हिस्ट्रीशीटर गांजा, सट्टा जैसे कारोबार में कई मर्तबा जेल की हवा खा चुका रवि साहू पर रायपुर पुलिस ने इनाम का ऐलान किया है।
रायपुर। शहर के हिस्ट्रीशीटर गांजा, सट्टा जैसे कारोबार में कई मर्तबा जेल की हवा खा चुका रवि साहू पर रायपुर पुलिस ने इनाम का ऐलान किया है। माना थाना में दर्ज एक हत्या के मामले में कुल 8 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी मामले में रवि साहू अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसमें एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी रवि साहू का पता बताने वाले को 20,000/- देने का ऐलान किया है। इस संबंध में एसएसपी रायपुर ने उद्घोषणा पत्र भी जारी किया है।