December 24, 2024

डिप्टी रेंजर का ड्राइवर ही निकला लूटकांड का मास्टर माइंड, पुलिस ने किया डकैतों का पर्दाफाश

0

कापसी के डिप्टी रेंजर के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है.

lut-ka-khulasa

कांकेर। कापसी के डिप्टी रेंजर के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. लूटपाट मामले में पुलिस ने रेंजर के आरोपी ड्राइवर सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

पुलिस के मुताबिक पूरी घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के ग्राम कापसी की 1 और 2 सितंबर के दरमियानी रात की है. यहां डिप्टी रेंजर के घर 6 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और धारदार हथियार की नोक पर 8 लाख रुपए नगद और एक लाख के जेवर की लूट की. डरे सहमे रेंजर ने मामले की रिपोर्ट जब 6 दिनों के बाद थाने में की तो पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी लुटेरों की तलाश शुरू की.

पुलिस के खबरियों ने जब नब्ज टोटलने शुरू किए तो आरोपियों की जानकारी मिलने लगी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में रेंजर का ड्राइवर प्रभास महलदार ने आरोपियों को रेंजर के मकान में पैसे व सोने होने की जानकारी दी. इसके बाद आरोपियों की रेकी शुरू हुई. 3 दिनों तक रेकी करने के बाद आरोपियों ने दुर्ग से 3 शातिर लुटेरों की मदद ली और उनके साथ साजिश रचकर रेंजर के घर पहुंचे और डिप्टी रेंज कर को हथियार दिखाकर 8 लाख रुपए नगद और एक लाख के जेवर निकाल कर फरार हो गए. वारदात का मुख्य आरोपी समीर बैरागी ने पहाड़ी में पहुंचकर लूट के समान का बटवारा कर फरार हो गया.

पुलिस आरोपियों की तलाश करते हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पहुंची,जहां मुख्य आरोपी समीर किराए के मकान में छुपकर रह रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा. वहीं यह आरोपी पूर्व में हत्या के आरोप में 5 साल जेल की हवा खा चुका है. पुलिस ने मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed