ब्रेक डांस झूले से गिरकर युवक हुआ घायल, हालत बेहद नाजुक, अस्पताल में भर्ती
ब्रेक डांस झूले से गिरकर एक युवक घायल हो गया।
दुर्ग. ब्रेक डांस झूले से गिरकर एक युवक घायल हो गया। युवक का नाम विनय तूलानी है. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोस्तो के साथ गणेश पंडाल घूमने आया था। रायपुर निवासी युवक की हालत बेहद नाजुक है.सीजी मिरर्स गणेश उत्सव समिति द्वारा मीना बाजार लगाया गया था।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-1 में गुरुवार की रात को करीब एक बजे ये घटना हुई। सीजी मिरर्स कल्चर गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है। समिति द्वारा पंडाल के पास मेला भी लगाया गया है। गुरुवार की रात को तेलीबांधा रायपुर निवासी विनय तोलानी (29) नाम का युवक भी वहां पहुंचा था। वो काफी ज्यादा शराब के नशे में था। वो मेले के ब्रेक डांस वाले झूले पर चढ़ा। लेकिन, झूला शुरू होते ही वो लाक खोलने लगा। उसे देखकर झूले को तुरंत रोक दिया गया और उसे झूले से नीचे उतार दिया गया।