हाईकोर्ट के आदेश के बाद व्यापम ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2022) की अंतिम तिथि में परिवर्तन किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2022) की अंतिम तिथि में परिवर्तन किया है। व्यापम ने कोर्ट के आदेशानुसार आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रस्ताव के आधार पर डेट में संशोधन किया गया है। TET 2022 की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 10-09-22 कर दिया गया है। हालाँकि इस आदेश में परीक्षा की तारीख को यथावत रखा गया है।
यानी TET 2022 परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को ही किया जाएगा। पहले 06 सितंबर 22 आवेदन करने की अंतिम तारीख निर्धारित थी, जिसके बाद इसमें संशोधन करते हुए इसे 10 सितंबर 2022 कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।