कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, साइबर सेल में शिकायत
रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है
रायपुर। रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने वाट्एसप नंबर पर फर्जी डीपी लगा कर एक पत्रकार से 50 हजार की मांग की है। घटना की जानकारी कलेक्टर को लगने के बाद उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत की है। पूरे मामले की साइबर सेल जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर भी ठगी की गई थी। वही एक बड़े कारोबारी के नाम पर साढ़े पांच लाख ठगे गए थे। जिसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।