नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रूपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
राजधानी में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
रायपुर। राजधानी में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवंति-विहार इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार में 42 किलो गांजा डिलीवरी करने आये तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है।
भिलाई कोहका का रहने वाला है आरोपी राकेश नागपुरे उड़ीसा से गांजा लेकर भिलाई ले जाते हुए एक खेप रायपुर में छोड़ने आया था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया है। आरोपी के पास से जब्त गाँजे की कीमत करीब 6 लाख 30 हजार रुपए है। आरोपी ने पूछताछ में कई स्थानीय नशे के सौदागरों और उनके ठिकानों पर गांजा सप्लाई करने का खुलासा किया है। आरोपी नशे के कारोबार करने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।