January 12, 2025

डबल डेकर बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 4 की मौत, कई घायल

0

बाराबंकी में बहराइच हाईवे पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई

unnamed-file-1-600x405

उत्तरप्रदेश। बाराबंकी में बहराइच हाईवे पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हाईवे पर खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास का है।

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ है, एक डबल डेकर बस रूपईडीहा से गोवा जा रही थी। बस में 60 यात्री सवार थे। बस जब महंगूपुर गांव के पास पहुंची तो उसका टायर अचानक पंचर हो गया। ऐसे में बस चालक हाईवे किनारे बस रोक कर स्टेपनी बदलने लगा। इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाईवे पर हादसे की आवाज सुनकर पास के ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। 4 यात्रियों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल से केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी के 10 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed