तीन दिवसीय दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
तीन दिवसीय दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।
रायपुर ।तीन दिवसीय दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।पहला चरण समाप्त हो गया है सरगुजा और बस्तर संभाग पूरा हो गया है मानसून सक्रिय है।
18 ट्रेनों को रद्द किए जाने पर सीएम ने कहा कि एक तरफ पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है दूसरी तरफ ट्रेन सबसे अच्छा यातायात का साधन है उसे भी बंद करके आम जनता के जेब मे डाका डालने का काम सरकार कर रही है।
दूसरे की पीड़ा से जिसको आनंद है उसको परपीड़ा कहते है।आम जनता को पीड़ा पहुंच रही है और केंद्र सरकार को मजा आ रहा है।
आज तक का इतिहास में ट्रेनों को बंद नहीं किया जाता था।3 महीने हो गए हैं ट्रेनों को बंद कर दिया गया है।
गैस के दामों में बढ़ोतरी पर कहा कि
लोगों को समझना होगा कि यह लोग वोट किसी और नाम पर मांगते हैं आम दूसरा करते हैं जनता को इस बात को समझना होगा
केंद्र में जो सरकार बैठी है उसको चलाना नहीं आता।
ट्रेन नही चला पा रहे है एयरपोर्ट ,सार्वजनिक उपक्रमों को संचालित नहीं कर पा रहे हैं पावर प्लांट को कोयला उपलब्ध नहीं करा पा रहा है किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहा है नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रहा है
अग्निवीर योजना लाना इसका जीता जागता उदाहरण है।
केंद्र सरकार आम जनता की कसौटी में खरा नहीं उतर पा रही है।
बिलासपुर सरगुजा और बस्तर संभाग में बारिश अच्छी हुई है लेकिन रायपुर दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश नहीं हुई है
यह बहुत चिंता का विषय है।
लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं।
एक निजी पत्रकार के कार्यवाही पर कहा कि
अपराधियों को बचाने का यूपी पुलिस काम कर रही है जबकि उसे सहयोग करना था।
न्यायालय के कोई भी आदेश है भारतीय जनता पार्टी नहीं मानती
अभी जिस प्रकार से दिल्ली पुलिस ने बाधा उत्पन्न किया
नूपुर शर्मा के मामले पर जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट का बयान आया है उसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित लोग किस प्रकार से बयान दे रहे है
भारतीय जनता पार्टी के लोग न्यायालय और संविधान को नहीं मानते अपने हिसाब से चलना चाहते है।
अपने एजेंटे के हिसाब चलाना चाहते हैं।
गो धन योजना की लोकप्रियता पर सीएम ने कहा कि
गौठान और गोबर विक्रेताओं की संख्या बढ़ी है वर्मी कंपोस्ट के मामले में वृद्धि हुई है अब इसको रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करेंगे
ताकि लोगों को हर प्रकार के रोजगार मिल सके दाल तेल आना उसके अलावा चीजो का उत्पादन करेंगे
हमारी सरकार लोगों के आय में वृद्धि करने का काम कर रही
एक तरफ हमारी सरकार है किसान मजदूर महिलाएं नौजवानों को किस तरीके से आमदनी में वृद्धि हो यह हमारी सरकार कर रही है
वहीं दूसरी तरफ केंद्र की बीजेपी के सरकार गैस पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है
कोयला की कमी देश में हो रही है।
आम जनता की जेब में पैसा खींचने का काम केंद्र की सरकार कर रही है।
अकलतरा की घटना पर सीएम ने कहा की घटनाएं घटती है लेकिन पुलिस उसको तत्परता से कार्यवाही की है
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने कार्यकाल को याद करें उसके कार्यकाल में कितनी घटनाएं घटी कितना पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही की
हमारे कार्यकाल में आप लोग देखेंगे चाहे अपहरण का केस हो
सारे केसों में हमारी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है
बीजेपी के स्नेह यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि
पहले नफरत फैलाने का काम बीजेपी करती है उसके बाद स्नेह यात्रा निकाल रही है
नफरत के बीज पहले बोये समाज के बीच में
अल्पसंख्यकों के बीच में भेद डालने का काम बीजेपी करती है
जोधपुर में जो घटना घटी है इसके बारे में उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाला भारतीय जनता पार्टी का है उकसाने वाला भी बीजेपी का है
हत्यारा है वह भी भारतीय जनता पार्टी के हैं और छत्तीसगढ़ को बंद करा रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी को स्वीकार करना चाहिए कि हमारे कार्यकर्ताओं से गलती हुई है
जब तक आपकी में यह साहस नहीं है अब कुछ भी करिए जनता उसको स्वीकार नहीं करेगी।
ईडी की कार्यवाही पर सीएम ने कहा
सीएम साहब कौन है सीएम मैडम कौन है यह बताना चाहिए
उस पर कार्यवाही करनी चाहिए
दूसरी बात यह है कि चिटफंड कंपनी से जो पैसे हैं सैकड़ों करोड़ को आम जनता के पैसे हैं
आम जनता की जेब से चिटफंड कंपनी लूट कर ले गई।
उसके ब्रांड एमेस्टर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और उनके परिवार के लोग थे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी से निवेदन करते हुए कहा कि
आम जनता की 6000 हजार करोड़ की राशि लेकर लोग भाग गए
300 सौ करोड़ में से 40 करोड़ रुपये हमारी सरकार ने निकल लिया है।
छत्तीसगढ़ में भी मनी लांड्रिंग हुआ है ईडी को इसको जांच में लेकर कार्यवाही करना चाहिए
क्या रमन सिंह इसके लिए तैयार है?