December 24, 2024

हैदराबाद से लौटते ही राज्य सरकार पर बरसे डॉ. रमन, अग्निपथ और खाद्य समस्या को लेकर कह डाली यह बात…

0

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह हैदराबाद दौरे से आज लौटे।

Raman-768x480

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह हैदराबाद दौरे से आज लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए GST बैठक को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.बाबा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “GST के बैठक में जाते नहीं और चिट्ठी पर चिट्ठी लिखते हैं। जबकि उन्हें बैठक में जाकर अपने सभी मुद्दों पर बात करनी चाहिए। यहां बैठे-बैठे चिट्ठी लिखने से क्या फर्क पड़ेगा? वहां तो काउन्सिल में जिन्हें बुलाया जाता है वह उपस्थित रहते हैं और अपने मुद्दे पर बात करते हैं।“

अग्निपथ योजना को लेकर मरकाम को घेरा:
पूर्व मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि “यह योजना मरकाम को समझ नहीं आ रहा है। एक दिन क्लास लगा लेंगे।

खाद्य समस्या का उठा सवाल:
डॉ.रमन सिंह ने खाद्य समस्या पर कहा कि, “खाद्य की पर्याप्त मात्रा छत्तीसगढ़ को दी जा रही है। ये सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों को लाभ दिलाने और 60 प्रतिशत कोटा डीएपी खुले बाज़ार में दे रहे हैं।“ उन्होंने आगे सरकार को घेरते हुए कहा कि, बाज़ार में आपको एक ट्रक खाद्य आसानी से मिल जाएँगे लेकिन, बैंक में खाद्य नहीं है। इसका मतलब है कि सरकार जानबूझकर काला बाजारी को जानबूझकर बढ़ावा दे रही है। यह सब मिली भगत का मामला है, इसे केंद्र सरकार पर थोपने की जरुरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed